scorecardresearch
 

चव्हाण बोले- 2019 में बीजेपी जीती, तो देश का होगा आखिरी चुनाव

चव्हाण ने अपने बयान के पीछे वजह बताते हुए कहा कि जिस तानाशाही रवैये के साथ पीएम मोदी देश चला रहे हैं, उससे यही जाहिर होता है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. पार्टियां रणनीतिक तौर पर तो जोर आजमाइश में लगी ही हैं, साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी आम चुनाव की तरफ केंद्रित होती जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने चुनाव नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

चव्हाण ने कहा है कि 2019 में अगर भारतीय जनता पार्टी जीत जाती है तो वह देश का आखिरी आम चुनाव होगा. चव्हाण ने अपने बयान के पीछे वजह बताते हुए कहा कि जिस तानाशाही रवैये के साथ पीएम मोदी देश चला रहे हैं, उससे यही जाहिर होता है. उन्होंने आशंका जताई कि अगर संसद के दोनों सदनों में बीजेपी को बहुमत मिल गया तो वह संविधान बदल देगी.

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को घेरते हुए ये भी कहा कि यह सरकार न्यायिक व्यवस्था की भी परवाह नहीं करती है. दिल्ली में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होने आ रहे लोगों को रोकने का आरोप लगाते हुए उन्होंने इस कदम की आलोचना की. साथ ही कहा कि इस तरीके की तानाशाही पूरे देश में देखने को मिल सकती है.

Advertisement

तीसरे मोर्चे पर राय

इससे पहले पृथ्वीराज चव्हाण ने वर्तमान भारतीय राजनीति में तीसरा मोर्चा उभरने की संभावना के बारे में बताया था कि कांग्रेस के बिना विपक्ष हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जहां एक आधार है, वहीं दूसरा आधार बीजेपी है. चव्हाण ने कहा कि अब ऐसा नहीं हो सकता कि कांग्रेस को हटा कर विपक्ष बनाया जाए.

Advertisement
Advertisement