scorecardresearch
 

गुजरात के मंदिर से चोरी कर छत्तीसगढ़ भाग रहा व्यक्ति नागपुर में पकड़ा गया

गुजरात के वडोदरा में इस्कॉन मंदिर में कथित तौर पर चोरी करने के बाद छत्तीसगढ़ भाग रहे एक व्यक्ति को शनिवार को नागपुर में पुलिस ने पकड़ लिया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ओडिशा के गंजम जिले के बालीपाड़ा गांव की रहने वाली अंतर्यामी प्रेमा दास (51) के पास से 32 लाख रुपये की सोने और चांदी की वस्तुएं जब्त की गईं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के वडोदरा में इस्कॉन मंदिर में कथित तौर पर चोरी करने के बाद छत्तीसगढ़ भाग रहे एक व्यक्ति को शनिवार को नागपुर में पुलिस ने पकड़ लिया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ओडिशा के गंजम जिले के बालीपाड़ा गांव की रहने वाली अंतर्यामी प्रेमा दास (51) के पास से 32 लाख रुपये की सोने और चांदी की वस्तुएं जब्त की गईं.

वाडी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि गुजरात के इस्कॉन मंदिर में चोरी 11 अप्रैल को हुई थी. दास छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव भाग रहा था, जब हमें गुजरात पुलिस ने अलर्ट किया तब हमने एक बस से उसका पता लगा लिया. अधिकारी ने बताया कि वह एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके नाम पर नागपुर जिले के गणेशपेठ और तहसील पुलिस स्टेशनों में चोरी के मामले दर्ज हैं.

राजस्थान के अलवर में चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी 
पिछले महीने राजस्थान के अलवर से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी. एक चोर पहले मंदिर में गया और पूजा की. इसके बाद मौका पाते ही मंदिर के दानपात्र में रखे पैसे और मंदिर का अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर मंदिर का ताला तोड़कर घुस गया. फिर उसने पहले तो भगवान की पूजा की. इसके बाद चांदी के जेवर, छत्र, दानपात्र में रखे पैसे समेत अन्य सामान चोरी की और फरार हो गया. अगले दिन पुजारी मंदिर पहुंचे, तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पहले करता था रेकी, फिर चोरी 
पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि यह चोर केवल मंदिरों को अपना निशाना बना था. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले यह मंदिर की रेकी करता था. इसके बाद रात के समय मंदिर से पुजारी के जाते ही मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement