मुंबई समेत महाराष्ट्र के करीब 55 हजार दवा विक्रेता सोमवार से तीन दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल की वजह से जरूरी दवाओं के अभाव में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
महाराष्ट्र में दवा विक्रेताओं ने महाराष्ट्र खाद्य और ड्रग प्रशासन द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स कानून, 1940 की 'गलत व्याख्या' के खिलाफ तीन दिन की हड़ताल का निर्णय लिया है. केमिस्ट संगठन बिना योग्य फार्मासिस्ट का काम कर रहे दवा विक्रेताओं पर एफडीए की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में करीब 55 हजार केमिस्ट हैं, जिनमें से मुंबई में 7 हजार हैं. महाराष्ट्र दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने कहा, 'हम राज्यभर में एफडीए द्वारा केमिस्टों के उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर जा रहे हैं'