राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है. मंगलवार शाम को ही शरद पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका ऑपरेशन किया गया. अस्पताल के मुताबिक, अभी शरद पवार को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है जिसके बाद एक और ऑपरेशन किया जाना है.
शरद पवार को कुछ दिन से पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद जानकारी हुई कि उनके गॉलब्लेडर में कुछ दिक्कत है इसलिए डॉक्टरों ने सर्जरी की बात कही थी.
पहले शरद पवार को 31 मार्च को ही सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना था, लेकिन बीते दिन पेट में दर्द बढ़ने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
सर्जरी पर ताजा जानकारी क्या है?
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद शरद पवार की हालत स्थिर है, गॉलब्लेडर में जो स्टोन था उसे निकाल दिया गया है.
वहीं, कैंडी अस्पताल के डॉक्टर अमित के मुताबिक, कुछ टेस्ट करने के बाद शरद पवार की सर्जरी की गई है. अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जिसके बाद ही गॉलब्लेडर को लेकर कुछ फैसला किया जाएगा.
तबीयत खराब के बाद दिग्गजों ने जाना था हाल
बता दें कि मौजूदा वक्त में शरद पवार देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक है. ऐसे में जब उनकी तबीयत खराब होने की खबर सामने आई, तो हर किसी ने उनका हाल जाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वरकोकिला लता मंगेशकर समेत दिग्गजों ने शरद पवार को फोन कर उनका हाल जाना.