scorecardresearch
 

शरद पवार को एक और झटका, NCP विधायक वैभव पिचड बीजेपी में होंगे शामिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को लगातार झटके लग रहे हैं. अब पूर्व आदिवासी मंत्री मधुकर पिचड के बेटे और एनसीपी के विधायक वैभव पिचड भी 30 जुलाई को बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. मधुकर पिचड को शरद पवार का करीबी माना जाता है.वैभव पिचड ने अहमदनगर के अकोले में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल होने का शनिवार को ऐलान किया.

Advertisement
X
वैभव पिचड (फोटो- फेसबुक)
वैभव पिचड (फोटो- फेसबुक)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को लगातार झटके लग रहे हैं. अब पूर्व आदिवासी मंत्री मधुकर पिचड के बेटे और एनसीपी के विधायक वैभव पिचड भी 30 जुलाई को बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. मधुकर पिचड को शरद पवार का करीबी माना जाता है.वैभव पिचड ने अहमदनगर के अकोले में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल होने का शनिवार को ऐलान किया.

आज अहमदनगर के अकोले में कार्यकर्ताओं की सभा में वैभव पिचड ने बीजेपी मे शामिल होने का ऐलान किया. 30 जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वैभव पिचड बीजेपी का हाथ थामेंगे.

वैभव पिचड ने कहा, ये फैसला लेने के लिए मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझपर दबाव बनाया. लोकसभा चुनाव में लोगों ने मेरा काम देखा है. उसी वक्त कार्यकर्ताओं और लोगों ने मुझे कहा था कि आप एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएं. मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं. मुझे लगता है कि फिर से एक बार बीजेपी सत्ता में आएगी और हम सब मिलकर चुनाव क्षेत्र में विकास का काम करेंगे.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को एक और झटका लगा था. पार्टी की प्रमुख नेता और एनसीपी महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं.

वहीं गुरुवार को मुंबई एनसीपी के प्रमुख सचिन अहीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि सचिन अहीर ने शिवसेना जॉइन करने के मकसद से एनसीपी को अलविदा कहा है.

Advertisement
Advertisement