महाराष्ट्र पुलिस ने नूपुर शर्मा के बाद नवीन कुमार जिंदल को भी पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा है. नवीन जिंदल को भिवंडी पुलिस ठाणे में 15 जून को व्यक्तिगत पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले नूपुर शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस ने 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयानबाजी किए जाने पर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है.
आजतक से बात करते हुए नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि जो मैंने कहा है वो इसलिए क्योंकि हमारे देवताओं का अपमान किया गया। मैने उसी मानसिकता से सवाल पूछा था. मैं गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हूं. मैं देश के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि हमारे संगठन ने हम पर कारवाई की, लेकिन एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने दल के बारे में कब बात करेंगे. वो कब गिरफ्तारी देंगे. उन लोगों पर कारवाई कब होगी? उन पर कब एक्शन लिया जाएगा.
ओवैसी से जिंदल ने पूछा सवाल
जिंदल ने ओवैसी के बारे में बोलते हुए कहा कि वो अपने गिरेबान में झांकें कि किस तरह से एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने और ओवैसी ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर क्या बोला. अगर उन्होंने मेरे से सवाल किया तो मेरा भी वही सवाल होगा.
नूपुर शर्मा को भी भेजा गया था समन
नवीन कुमार जिंदल से पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस ने समन भेजा था. उन्हें पूछताछ के लिए 22 जून को बुलाया गया है. पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंब्रा, ठाणे और पाइधोनी में मामले दर्ज हुए हैं. नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था. इसे लेकर काफी विवाद मचा हुआ है. यहां तक कि अरब देशों ने भी इस बयान की निंदा की है. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया.
नूपुर शर्मा और उनके परिवार को कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली थीं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.