scorecardresearch
 

मुंबई तट के पास पोत के इंजन रूम में लगी आग, तीन यात्री लापता, रेस्क्यू जारी

पोत में लगी आग को लेकर डीजी शिपिंग अमिताभ कुमार ने कहा कि पोत के इंजन रूम में आग लग गई. कहा जा रहा है कि आग बुझ गई है लेकिन इंजन रूम धुएं से भरा है. बाउंड्री कूलिंग ऑन है.

Advertisement
X
ग्रेटशिप रोहिणी का कूलिंग ऑपरेशन जारी (फोटोः इंडिया टुडे)
ग्रेटशिप रोहिणी का कूलिंग ऑपरेशन जारी (फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झुलसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर हेलिकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया
  • बुझ गई आग लेकिन इंजन रूम में भरा हैं धुआं, कूलिंग ऑन

मुंबई तट के करीब एक पोत के इंजन रूम में आग लग गई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जाती है. पोत पर सवार तीन यात्री लापता बताए जा रहे हैं. घटना शनिवार सुबह की है. पोत पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

जानकारी के मुताबिक पोत ग्रेटशिप रोहिणी के इंजन रूम में शनिवार की सुबह मुंबई हाई नॉर्थ ऑयलफील्ड के करीब आग लग गई. मुंबई तट से करीब 160 किलोमीटर पश्चिम अरब सागर में स्थित ऑयलफील्ड के संचालन की जिम्मेदारी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के पास है. आग लगने की सूचना के बाद तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया.

पोत से 37 साल के गुबिंदर सिंह को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से झुलसे गुरबिंदर सिंह इलेक्ट्रो टेक्नोलॉजिकल ऑफिसर थे. पोत में लगी आग को लेकर डीजी शिपिंग अमिताभ कुमार ने कहा कि पोत के इंजन रूम में आग लग गई. कहा जा रहा है कि आग बुझ गई है लेकिन इंजन रूम धुएं से भरा है. बाउंड्री कूलिंग ऑन है.

Advertisement

डीजी शिपिंग ने कहा है कि सीमेक-1, ग्रेटशिप दीप्ति, प्रिया 27, वाराप्रदा, अल्बाट्रॉस-5 अन्य क्रू बोट्स और कोस्ट गार्ड के एक बोट के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पोत के साथ संपर्क टूट जाने के बाद कंपनी आसपास के पोत के जरिए संपर्क में है. डीजी शिपिंग के मुताबिक, पोत पर सवार तीन यात्री अब भी लापता हैं. इन्हें पोत में ही ट्रैप किया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

 

Advertisement
Advertisement