मुंबई में रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ. 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ. सरकार ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे हर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देगा. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार भी हर मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा अलग से देगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख रुपये और मामूली घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
KEM अस्पताल में खून की कमी है, मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है. अस्पताल में A निगेटिव, B निगेटिव, AB निगेटिव खून की कमी है. ये पुल 106 साल पुराना था.
यहां देखें मृतकों की सूची-

LIVE अपडेट्स...
-शिवसेना नेता संजय राउत ने हादसे पर तीखा आक्रोश जाहिर करते हुए कहा था कि इसके लिए सरकार पर सदोष मनुष्यवध (नरसंहार) का एफआईआर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए रेल मंत्रालय पर भी मुकदमा होना चाहिए.
- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर जरूरत आती है ऐसे ब्रिज को और भी चौड़ा किया जाएगा.
- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे घायलों का हालचाल पूछने KEM अस्पताल पहुंचे हैं.
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया है.
₹5 lakh announced for the next of the kins of deceased and all the medical expenses of the injured will be borne by GoM.#Elphinstone
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 29, 2017
- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न रेलवे के अफसर जांच करेंगे.
Have ordered a high level enquiry headed by the Chief Safety Officer, Western Railways.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 29, 2017
- मुंबई में मची भगदड़ में मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने ये ऐलान किया.
- महाराष्ट्र के एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने हादसे के बाद कहा है कि बुलेट ट्रेन की जगह हमें रेलवे में सुधार करना चाहिए.Compensation of 5 Lakhs each will be given to kin of those dead.State Govt will bear medical expenses of injured: Vinod Tawde,MH minister pic.twitter.com/vxMGF820m4
— ANI (@ANI) September 29, 2017
Instead of bullet train amenities at suburban railway r urgent & important #Elphinstone
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) September 29, 2017
- रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अफवाह के चलते भगदड़ मची थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल इस हादसे पर नज़र बनाए हुए हैं.
- KEM अस्पताल में खून की कमी है, मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है. अस्पताल में A निगेटिव, B निगेटिव, AB निगेटिव खून की कमी है.My deepest condolences to all those who have lost their lives due to the stampede in Mumbai. Prayers with those who are injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
A -ve, B -ve and AB -ve blood is required in KEM hospital for those injured in #Elphinstone stampede . Please contact the blood bank at KEM
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 29, 2017

मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 29, 2017
- हादसे के बाद बीएमसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ये नंबर हैं - 24136051, 24107020, 24131419
- घायलों की संख्या 35 हो गई है.
- चश्मदीद किशोर ठक्कर के मुताबिक, हमने 10.34 पर रेलवे प्रशासन को फोन कर हादसे की जानकारी दी थी. लेकिन आधे घंटे तक कोई नहीं आया था. हमने पहले ही रेलवे को इस ब्रिज के बारे में शिकायत की थी.
- हादसे में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है.
- घायलों को पास में मौजूद KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हॉस्पिटल की ओर से कहा गया- अस्पताल आने से पहले ही 15 लोग मर चुके थे. बाकी 20 का इलाज जारी है.
कहां हुआ हादसा?
हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. तेज बारिश होने के बाद लोग फुटऑवर ब्रिज पर ही खड़े थे, और बरिश खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इसके कारण ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई, भगदड़ मच गई. कहा जा रहा है कि इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल गया था. इसके बाद सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई. इसी दौरान रेलिंग के बड़े होल से भी कुछ लोग नीचे गिर गए.
Of the injured 20 people have serious injuries, rest have minor injuries. Can't comment more right now: Niket Kaushik,GRP Commissioner pic.twitter.com/I3UP03WyQZ
— ANI (@ANI) September 29, 2017
चश्मदीद ने कहा- हम 10-15 मिनट फंसे थे, समझ में नहीं आ रहा था क्या करें
एक चश्मदीद के मुताबिक, क्योंकि हादसा अचानक हुआ इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था. सिर्फ 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया था. भगदड़ मचने के बाद काफी औरतें बेहोश हो गई थी. यहां स्टेशन पर तीन फुटऑवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिसपर हादसा हुआ.

1/3 During heavy rains, due to stampede like situation on North Foot Over Bridge at Elphinsten Road station at about 10.30 am @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) September 29, 2017
Three dead, more than 20 injured in a stampede at Elphinstone railway station's foot over bridge in Mumbai pic.twitter.com/EipEENFNaI
— ANI (@ANI) September 29, 2017
