मुंबई में शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य द्वारा चिकन व्यापारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना रेलवे स्टेशन के पास माहिम की माछीमार कॉलोनी की है, जहां चिकन से लदे वाहनों की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ.
पार्किंग से नाराज पार्षद ने ट्रक के पास खड़े चिकन व्यापारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. पार्षद के साथ एक अन्य शख्स भी मौजूद था, वो भी मारपीट का समर्थन करता दिखाई दिया. मारपीट का वीडियो सामने आया है, हालांकि इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बता दें कि हाल ही में मुंबई-गोवा हाईवे की खराब दशा से नाराज होकर कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों ने अपना गुस्सा सड़क के सब-इंजीनियर को कीचड़ से नहलाकर निकाला था. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस विधायक राणे को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के कर्मचारी की बैट से पिटाई की थी. जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा और रिहाई का बाद बीजेपी अनुशासन समिति ने आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया.
इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा था कि किसी का बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने आकाश विजयवर्गीय का नाम नहीं लिया था.