देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई. ये पहली बारिश मुंबई के लिए आफत बनकर आई. जगह-जगह पानी भर गया और लोग जाम में फंसते नज़र आए. इस बीच मुंबई के मशहूर मिलान सबवे पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान था. यहां इतना पानी भर गया कि एक महिला पानी में फंस गई. महिला को पानी में से निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की.
शुक्रवार को जब मुंबई में बारिश हुई, तो हर बार की तरह सड़कों पर पानी भर गया. इस बीच मिलान सबवे के पास एक महिला निकल रही थी, लेकिन पानी इतना ज्यादा था कि वह फंस गई.
बता दें कि ये महिला मलेशिया की रहने वाली थी और पहली बार मुंबई आई थी. लेकिन ये पहला दौरा उनके लिए कुछ खास यादगार नहीं रहा. मिलान सबवे, अंधेरी के इलाके में है. जहां पर कई जगह पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई बारिश इस मॉनसून की पहली बारिश थी. लेकिन पहली ही बारिश मुंबई के लिए आफत बनी. मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा, नरिमन प्वाइंट, पालघर क्षेत्र में पानी भरने की तस्वीरें सामने आईं. जिनकी वजह से लंबा जाम भी लगा.
यहां सुनें महिला की आपबीती...
मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिनों में मुंबई में कुछ इसी तरह की बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट का टाइम भी बदलना पड़ा.
Hello, Mumbai! The island city and suburbs have received 33 mm and 95 mm rainfall respectively. While we're on our toes, it may take some time to pump out all water from waterlogged areas owing to neap tide. Hopefully, all should be well by late evening. #MumbaiRains pic.twitter.com/U4W8I290gz
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 28, 2019
इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी लगातार फोटो और वीडियो ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दे रहा है कि कहां पर पानी भरा है और कहां पर नहीं, इस हिसाब से लोगों को चेताया जा रहा है कि ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए.
For latest update on mobile SMS