scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra News Live: NCP के दोनों धड़ों ने 5 जुलाई को बुलाई विधायक दल की बैठक, पार्टी और सिंबल पर दावा ठोकेंगे अजित

aajtak.in | मुंबई | 02 जुलाई 2023, 9:02 PM IST

Maharashtra politics LIVE updates: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है. वह शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उनके साथ एनसीपी के 18 विधायक भी हैं. इनमें से 9 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है.

शरद पवार/अजित पवार (File Photo) शरद पवार/अजित पवार (File Photo)

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही उनके 9 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं. भाजपा-शिवसेना गठबंधन को समर्थन देने और सरकार में शामिल होने का अजित पवार का फैसला 2024 से पहले विपक्षी एकता के लिए एक झटका है.

9:02 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता अनिल देशमुख ने की NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के साथ मीटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता अनिल देशमुख एनसीपी नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड के साथ बैठक करने रविवार शाम को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे. 
 

9:01 PM (2 वर्ष पहले)

जितेंद्र आव्हाड विपक्ष के नेता नियुक्त किए गए

Posted by :- Hemant Pathak

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड को विपक्ष का नेता और पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. इसके बाद आव्हाड ने कहा कि अभी दिन शुरू हुआ है, हम इसके बारे में सोचेंगे और जो भी होगा हम उसके अनुसार निर्णय लेंगे
 

8:54 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण बोले- कांग्रेस ठाकरे गुट और NCP के साथ गठबंधन में

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि इससे कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसमें कोई सवाल ही नहीं है... हम अभी भी विपक्ष में हैं, उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के साथ हमारा गठबंधन अभी भी जारी है. 

8:49 PM (2 वर्ष पहले)

कानूनी राय के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे: जयंत पाटिल

Posted by :- Hemant Pathak

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम कानूनी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. शरद पवार ने अपना रुख साफ कर दिया है. पूरी एनसीपी उनके साथ रहेगी. अजित पार्टी की मंजूरी के बिना सरकार में शामिल हुए हैं, वे पार्टी की लाइन और विचारधारा के खिलाफ गए हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने किन कागजों पर हस्ताक्षर किए. क्योंकि अजित के इस फैसले के बाद कई नेताओं ने शरद पवार को फोन किया और कुछ ने मुझसे भी बात की. हमारी पार्टी के नेताओं का कहना है कि हम भ्रमित हैं. कई लोगों को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हमने 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे वाईबी चव्हाण केंद्र में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 
 

Advertisement
8:45 PM (2 वर्ष पहले)

NCP Vs NCP: शरद और अजित पवार गुट ने 5 जुलाई को बुलाई नेताओं की बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

NCP के दोनों गुटों ने 5 जुलाई को अपने नेताओं की मीटिंग बुलाई है. अजीत पवार गुट सुबह 11 बजे मुंबई के भुजबल नॉलेज सिटी में बैठक करेगा, जबकि शरद पवार गुट उसी दिन दोपहर 1 बजे मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में बैठक करेगा, जिसकी पुष्टि एनसीपी राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने की है. उन्होंने कहा कि राज्य भर के सभी एनसीपी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बैठक के लिए बुलाया गया है.
 

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

'कल तक जिन पर CBI/ED की रेड करते थे...' सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर CBI/ED की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधान मंत्री जी? तो जब प्रधान मंत्री जी कहते हैं - एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूँगा, उनका मतलब होता है - सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूंगा.'

 

8:21 PM (2 वर्ष पहले)

एनसीपी ऑफिस से हटाई शपथ लेने वाले नेताओं की तस्वीर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

एनसीपी ऑफिस से कार्यकर्ताओं ने उन नेताओं की तस्वीरें हटा दीं, जिन्होंने रविवार को अजित पवार के साथ शपथ ली है. इसका वीडियो भी सामने आया है. कार्यकर्ता फोटो हटाते और ब्लैक स्प्रे करते दिख रहे हैं.

(Input: Ritvick Bhalekar)

8:15 PM (2 वर्ष पहले)

एनसीपी के दोनों धड़ों ने 5 जुलाई को अलग-अलग जगह बुलाई बैठक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

एनसीपी के दोनों धड़ों ने 5 जुलाई को एनसीपी पार्टी की अलग-अलग जगह बैठक बुलाई है. अजित पवार गुट की बैठक सुबह 11 बजे मेट कॉलेज (भुजबल इंस्टीट्यूट) में होगी. अजीत पवार गुट का कहना है कि अब पैच का कोई सवाल ही नहीं है. अजित पवार पार्टी और सिंबल पर दावा ठोकेंगे. गौरतलब है कि शरद पवार ने भी इसी दिन बैठक बुलाई है.
(इनपुट- साहिल जोशी)

7:21 PM (2 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे ने साधा NCP पर निशाना

Posted by :- Hemant Pathak

शिवसेना (UBT) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो इंजन पहले ही दो बार फेल हो चुका था, उसे एक और पहिये की आवश्यकता थी. लेकिन मंत्री पद का सपना देख रहे बगावत करने वालों को 1 साल बाद भी क्या मिला? गुवाहाटी हो, रायगढ़ हो, नासिक हो, जलगांव हो... जिन्होंने बगावत की वह कह रहे थे उन्हें स्थानीय NCP नेताओं के कारण परेशानी हो रही है, अब जब उन्हीं NCP नेताओं को मंत्री पद मिलेगा, तो बगावत करे वालों का क्या होगा?

Advertisement
4:49 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार ने कहा- पहले भी देख चुका हूं बगावत

Posted by :- akshay shrivastava

शरद पवार ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि पहले भी ऐसी बगावत हो चुकी है. लेकिन मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में भारी भ्रष्टाचार है. आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं. अगले कुछ दिनों में लोगों को पता चल जाएगा कि इन एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया है. जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है.

 

4:21 PM (2 वर्ष पहले)

NCP के सभी लोगों का मिला आशीर्वाद: अजित

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला हुआ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस में सब आते हैं. सभी विधायक उनके साथ हैं. सभी का मतलब सभी साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. हम अलग-अलग क्षेत्रों में भी पार्टी वर्कर्स से मिलेंगे.

 

 

4:14 PM (2 वर्ष पहले)

नेतृत्व के साथ ही आगे बढ़ता है देश: अजित पवार

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार ने कहा,'देश जब से आजाद हुआ, तब से देखा गया कि देश नेतृत्व के साथ आगे बढ़ता है. पहले नेहरूजी थे, पटेल थे. उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री का नेतृत्व आया, उसके बाद फिर इंदिराजी का नेतृत्व आया. इमरजेंसी के बाद इंदिराजी के नेतृत्व में ही सरकार बनी. उसके बाद राजीवजी की सरकार बनी. 1984 के बाद देश में कोई भी एक ऐसा नेता जिसके नेतृत्व में देश आगे गया, ऐसा नहीं हुआ. अलग-अलग गुट में सरकार बनी. आपने पिछले 9 साल में देखा होगा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. विदेश में भी उनको खूब सम्मान मिला. सब ठीक तरह से चालू है. सामने वाले विरोधी केवल अपने-अपने राज्य का देखते हैं. विपक्ष का कोई नेता जो नेतृत्व कर सके, मुझे नहीं दिखता है.'

 

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

छगन भुजबल ने बताया क्यों आए NDA में

Posted by :- akshay shrivastava

छगन भुजबल ने कहा है कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा. मैंने बाकी विधायकों से भी संपर्क किया है और कई सारे विधायक आज शाम तक यहां पहुंचेगे. हमने एनसीपी के तौर पर ही इस सरकार को समर्थन दिया है हमने अलग पार्टी नहीं बनाई है. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. पवारजी (शरद पवार) ने भी कुछ दिन पहले हमसे कहा था कि देश में प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं. अगर ऐसा है तो हमें महाराष्ट्र और देश के विकास के लिए उनके साथ जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ना मिला NCP के कार्यकारी अध्यक्ष का पद, ना कोई जिम्मेदारी... अजित पवार की बगावत की Inside Story
 

3:59 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के काम से प्रभावित: अजित

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है. पिछले 9 साल से पीएम मोदी जिस तरह विकास के लिए काफी काम कर रहे हैं. उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए, इसलिए मैं एनडीए में शामिल होना चाहता था.

Advertisement
3:51 PM (2 वर्ष पहले)

अजित पवार ने बताया NDA में आने का कारण

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है. पिछले 9 साल से पीएम मोदी जिस तरह विकास के लिए काफी काम कर रहे हैं. उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए, इसलिए मैं एनडीए में शामिल होना चाहता था.


 

3:39 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट के मंत्री रह गए खाली हाथ: संजय राउत

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे का गुट इंतजार कर रहा था कि उन्हें सरकार में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब वह खाली हाथ रह गए हैं. जो विधायक अजित पवार के साथ गए हैं, सभी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. हमें पता था कि ये हो रहा है. अब बीजेपी और एजेंसियों को जवाब देना चाहिए कि वह क्या करेंगे. जिन्हें उन्होंने कहा था कि जेल भेजेंगे, अब उन्हें जेल भेजना चाहिए.

3:28 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र BJP के लिए प्रयोगशाला: अखिलेश यादव

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पहले एमपी बीजेपी की प्रयोगशाला थी, लेकिन अब महाराष्ट्र बन गई है. चुनाव आते-आते बीजेपी कई नए प्रयोग करेगी. भले पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को कहीं स्थान न मिले. बीजेपी को हर जगह स्थान चाहिए.

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

अजित के अनुभव से मदद मिलेगी: शिंदे

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं. डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है. महाराष्ट्र के विकास के लिए अजित पवार और उनके नेताओं का स्वागत है. महाराष्ट्र को मजबूत करने में अजित पवार का अनुभव मदद करेगा.

3:13 PM (2 वर्ष पहले)

40 विधायकों के समर्थन का दावा

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार के गुट का दावा है कि उनके पास 40 एनसीपी विधायकों का समर्थन है. बता दें कि अजित पवार समेत एनसीपी के 9 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले चुके हैं.

(इनपुट: साहिल जोशी)

Advertisement
3:07 PM (2 वर्ष पहले)

इन नेताओं ने भी ली मंत्रीपद की शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने मंत्रीपद की शपथ ली. उनके अलावा धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड और हसन मुश्रीफ ने भी शपथ ली.

3:01 PM (2 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल ने भी उठाए सवाल

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर निशान साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में जिस लोकतंत्र की जननी के बारे में बात कर रहे थे, वह यही है.

 

2:55 PM (2 वर्ष पहले)

मुंडे और तटकरे ने भी ली शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद महिला विधायक अदिति तटकरे ने शपथ ग्रहण की.

(इनपुट: साहिल जोशी)

2:52 PM (2 वर्ष पहले)

जो विधायक भ्रष्ट थे, अब मंत्री बन रहे: प्रियंका चतुर्वेदी

Posted by :- akshay shrivastava

इस बीच शिवसेना (UBT) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा देश में वैचारिक गठबंधन की बात करने वाली आखिरी पार्टी होनी चाहिए. वे सिर्फ राजनीतिक अवसरवादी हैं, जो किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं. महाराष्ट्र में जो विधायक भ्रष्ट थे और जेल गए थे, अब मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

 

2:44 PM (2 वर्ष पहले)

दिलीप वलसे पाटिल ने भी ली शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार और छगन भुजबल के बाद दिलीप वलसे पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं. उन्हें शरद पवार का करीबी माना जाता है.

अमेरिका

Advertisement
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

(इनपुट: एश्वर्या)

 

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

सियासी हलचल पर आया संयज राउत का बयान

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के इस राजनीतिक घटनाक्रम पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे.' जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.

2:24 PM (2 वर्ष पहले)

9 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल और अजित पवार शामिल हैं.

(इनपुट: शाहिल जोशी)

 

2:20 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में मौजूद शरद पवार से फोन पर बातचीत की है. राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, शरद पवार ने पुणे में रहने का फैसला किया है और कथित तौर पर अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

बैठक छोड़कर चली गईं थीं सुले

Posted by :- akshay shrivastava

बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में काम करने का अवसर नहीं दिए जाने के बाद अजित असंतुष्ट थे. इसलिए उन्होंने रविवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. हालांकि, सुले बैठक छोड़कर चली गईं थीं.

 

Advertisement
2:06 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे सरकार के मंत्री भी पहुंचे राजभवन

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार के राजभवन पहुंचने से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. एकनाथ शिंदे सरकार के सभी मंत्री भी राजभवन पहुंच गए हैं.

(इनपुट: दीपेश)

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

इन्हें मंत्री पद मिलने की संभावना

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वालसे पाटिल के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है. वहीं, अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे.

(इनपुट- साहिल जोशी)

ये भी पढ़ें: टूट के कगार पर NCP, अजित पवार BJP को समर्थन देने राजभवन पहुंचे, छगन भुजबल के साथ बन सकते हैं मंत्री

Advertisement
Advertisement