scorecardresearch
 

शरद पवार की पेशी आज, ईडी दफ्तर के बाहर लगाई गई धारा 144

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होंगे. मुंबई पुलिस ने बैलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर वाले इलाके में धारा 144 लगा दी है.

Advertisement
X
शरद पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार (फाइल फोटो)

  • शरद पवार की पेशी से पहले ईडी दफ्तर में धारा 144 लागू
  • शुक्रवार दोपहर पवार खुद को ईडी दफ्तर में पेश करेंगे

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होंगे. मुंबई पुलिस ने बैलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर वाले इलाके में धारा 144 लगा दी है.

माना जा रहा है कि उनकी पेशी के दौरान भारी संख्या में ईडी दफ्तर के बार एनसीपी समर्थक जुट सकते हैं. हालांकि शरद पवार ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे ईडी के दफ्तर के सामने न जुटें.

शरद पवार ने कहा कि हम संविधान का आदर करने वाले लोग हैं, इसलिए पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ जांच में सहयोग करें. इसलिए किसी भी तरह का ऐसा कोई काम न करें, जिससे लोगों को दिक्कत हो.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में नामित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह शुक्रवार की दोपहर खुद ही ईडी कार्यालय में खुद को पेश करेंगे. पवार ने कहा, 'मुझे मंगलवार को ईडी मामले का पता चला. मैं जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करूंगा.'

पवार बोले- मैं देश के संविधान में विश्वास करता हूं

उन्होंने कहा, 'मैं देश के संविधान में विश्वास करता हूं. मैं कभी भी किसी भी बैंक में निदेशक नहीं रहा. लेकिन मैं ईडी का पूरा सहयोग करूंगा और उन्हें जो भी जानकारी की आवश्यकता होगी, उन्हें प्रदान करूंगा.'

ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) में 25 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले में पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के साथ ही अन्य राजनेताओं व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके विरोध में राकांपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यहां ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पवार का यह बयान आया है.

21 अक्टूबर को हैं महाराष्ट्र में चुनाव

अगले महीने 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ईडी के इस कदम से राज्य में राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है. एक महीना पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को एमएससीबी मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

Advertisement

शरद पवार ने कहा कि यह उनके पूरे जीवन में उनके खिलाफ दायर किया गया केवल दूसरा मामला है और वह इसकी जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महात्मा ज्योतिबा फुले और छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों का पालन करने की एक लंबी परंपरा रही है. इसलिए हम कभी भी दिल्ली के सिंहासन के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.

भाजपा पर किया हमला

भाजपा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सरकार पर हमला करते हुए पवार ने कहा कि राज्य के लोगों ने राकांपा के चुनाव प्रचार में जबरदस्त उत्साह दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई उनके खिलाफ रची गई एक साजिश है. उन्होंने कहा, 'राज्य के लोग हालांकि चुनाव से पहले होने वाली हर चीज को देख और समझ रहे हैं.'

शरद पवार के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है और यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. फडणवीस ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशों के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. जब 100 करोड़ रुपये का कोई घोटाला होता है तो ईडी भी संज्ञान लेता है और मनी-लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करता है.'

Advertisement
Advertisement