मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में दोषी याकूब मेमन को फांसी देने के बाद महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आपराधिक रिकॉर्ड वाले 400 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
मुंबई में सुरक्षा कड़ी
मुंबई के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. ऐहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने आपराधिक छवि के 405 लोगों को हिरासत में लिया है.
नागपुर जेल में दी गई याकूब को फांसी
1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में याकूब मेमन को नागपुर जेल में फांसी दे दी गई . 1993 में मुंबई में भीड़ भरे 12 स्थानों पर हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 257 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हो गए थे.