कोरोना का आतंक देश में चारों तरफ फैला हुआ है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है जो 3 मई तक चलने वाला है. इस बीच मुंबई से जानकारी सामने आई है कि एनआईए के मुंबई ऑफिस में काम करने वाले एक ASI कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही उनकी बेटी में भी कोरोना संक्रमण मिला है.
ऐहतियात के तौर पर ब्रांच को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे कर्मचारियों को होम क्वारनटीन में भेजा गया है. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रांच को सील नहीं किया गया है. बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रांच को सील कर दिया गया है लेकिन अब एनआईए की तरफ से इसका खंडन कर दिया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 242 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 394 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी दौरान राज्य में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक इस वायरस की वजह से 301 लोगों की जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 6817 हैं. जबकि मुंबई से ही सिर्फ 4447 मरीज हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना से अब तक 178 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि इसी दौरान मुंबई से 242 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. मुंबई के धारावी इलाके से शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में 1 और मौत हुई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में सीआरपीएफ के 9 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि
दिल्ली में नौ सीआरपीएफ जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे सभी 31 बटालियन सीआरपीएफ से हैं. वे पहले से ही क्वारनटीन में थे क्योंकि एक जवान में पहले की कोरोना की पुष्टि हुई थी.