मुंबई में एक म्यूजिक कंपनी के सीईओ का बंदूक की नोक पर अपहरण करने के आरोप में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे समेत 10-15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि राज सुर्वे के लोगों ने शिकायतकर्ता का अपहरण किया था.
एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता का अपहरण कर लिया गया और उसे विधायक कार्यालय में ले जाया गया. उसके बाद बंदूक की नोक पर उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए. स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और शिकायतकर्ता को बचाने में कामयाब रही, जिसके बाद अपहरण और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 10-15 लोग एक कार्यालय में घुसते हैं, कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं और एक शख्स को जबरन अपने साथ ले जाते हुए दिखाई देते हैं.
वीडियो में राज सुर्वे नहीं मौजूद
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सीसीटीवी में शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे का बेटा राज सुर्वे नहीं है. वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं वह राज सुर्वे के लोग हैं. म्यूजिक कंपनी के सीईओ को यह लोग राज सुर्वे के ऑफिस में ले गए, जहां वो खुद मौजूद था.