मुंबई में बारिश का कहर जारी है. मौलाना शौकत अली रोड पर रविवार सुबह नीलगिरी बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक शख्स अंदर फंसा था, जिसे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकाल लिया है. उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि तीन मंजिल की नीलगिरी बिल्डिंग काफी पुरानी है और बीते कुछ दिनों से इसे तोड़ने का काम चल रहा है. हादसे के समय मजदूर अंदर था. बिल्डिंग गिरने के बाद उसे स्थानीय लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन उसका पैर दब गया था.
दूसरी ओर मुंबई से 90 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के वांगनी में बाढ़ के पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के 1500 यात्रियों में से शनिवार दोपहर तक 600 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. बचाए गए लोगों में नौ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 26 जुलाई 2005 को आई भयंकर बाढ़ के बाद से अब तक के सबसे बड़े संयुक्त ऑपरेशन में बचाव दल की ओर से अन्य यात्रियों को निकाला जा रहा है.
भारतीय वायु सेना, सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), महाराष्ट्र पुलिस, स्थानीय एजेंसियों और वॉलेंटियर्स की ओर से ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकलने का काम जारी है. बारिश के थोड़ा कम होने के बाद बचाव कार्य को शुरू किया गया ताकि बचे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बचाया जा सके.
सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य सचिव अजोय मेहता को निर्देश दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से निकासी अभियानों की निगरानी करें और बचाव कार्यों में लगी अलग अलग एजेंसियों के साथ संपर्क में रहें.