Covid Cases in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 20,181 कोविड केस सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. देश की आर्थिक राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 79,260 हो गई है. शहर के अस्पतालों में 16 फीसदी बेड मरीजों से फुल हो चुके हैं. वहीं, 500 से ज्यादा इमारतों को सील किया गया है. गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में कोरोना से संक्रमित 2,437 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, मुंबई के धारावी में भी गुरुवार को 107 नए COVID-19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जो कि यहां एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. अब धारावी में संक्रमित मरीजों की संख्या 7,626 तक पहुंच चुकी है.
20000 केस आए तो मुंबई में लॉकडाउन
इस खतरे के बीच बीएमसी ने कह दिया था कि अगर मुंबई में कोरोना के एक दिन में 20000 से ज्यादा मामले आने लगेंगे तो फिर लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है. यानी अब शहर में कभी भी कड़े प्रतिबंधों को बढ़ाया जाएगा. दरअसल, पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. न कोई ट्रैवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है और न ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो पा रही है.
महाराष्ट्र में 36000 से ज्यादा केस
वहीं, पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को 36, 265 नए कोविड संक्रमितों की पुष्टि हुई. ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो इस वैरिएंट के 24 घंटे में 144 नए मरीज मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या आज मुंबई में 57, नागपुर में 6, थाणे और पुणे नगर निगम एरिया में 13, पुणे ग्रामीण में 3 और पीसीएमसी में 1 दर्ज की गई. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के अनुसार, अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 876 तक पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें