गणेश चतुर्थी के उत्सव पर मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. आज पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच भारत के मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मुंबई में हाईटाइड की संभावना है. विभाग के मुताबिक दोपहर 2:14 बजे समंदर में लहरें उठ सकती हैं. अनुमान के मुताबिक समंदर में लहरों की ऊंचाई 4.67 मीटर तक उठ सकती हैं.
इसके मद्देनजर एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है. साथ ही भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कुछ इलाकों में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में आज भारी बारिश हो सकती है और इससे गणेश चतुर्थी के उत्सव में बाधा पहुंच सकती है.
मौसम विभाग ने मुंबई के अलावा पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़ और कोंकण रीजन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान 45 से 55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. महाराष्ट्र के विदर्भ में भी अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के आसमान में दिखा अद्भुत और मनमोहक नजारा
आईएमडी मुंबई के डिप्टी डायरेक्टर के एस होसलिकर ने बताया कि विदर्भ में अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले, मुंबई और ठाणे में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी से मध्यम बारिश दर्ज हुई. विभाग के अनुसार, रायगढ़ जिले से सटे माथेरान वेधशाला में इस अवधि में 122.20 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने कहा कि रायगढ़ जिले के अलीबाग मौसम केंद्र में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि तटीय कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरी जिले में 83.6 मिमी बारिश हुई. पालघर जिले में दहानू वेधशाला में 67.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मुंबई के कोलाबा मौसम ब्यूरो में 63.2 मिमी वर्षा और सांताक्रूज वेधशाला में 31.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.