मुंबई में सोमवार रातभर रुक-रुक कर बारिश हुई. भारी बारिश के चलते शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. सड़कें, गलियां, सोसाइटी सब जगह बारिश का पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के चलते मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे.
रातभर जारी रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक का बुरा हाल हो गया है. वडाला रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं. जिसके चलते लोकल की रफ्तार में ब्रेक की आशंका है.
Houses waterlogged in Palghar after heavy rain lashed parts of the district; visuals from Nala Sopara's Pandey Nagar area. #Maharashtra pic.twitter.com/pc7bc4KIpG
— ANI (@ANI) July 10, 2018
वहीं, पालघर के वसई इलाके में भारी बरसात के बाद घरों में पानी घुस गया है. 150 से ज्यादा घरों के 400 लोग प्रभावित हैं. दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई की प्यास बुझाने वाली तुलसी लेक ओवरफ्लो हो गई है.
मुंबई में पिछले दो दिन से बारिश लगातार जारी है. इससे शहर के अधिकतर इलाके जलभराव से जूझ रहे हैं. सड़कें हो या फिर रेलवे लाइन सभी जगह पानी भर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है.
बता दें कि हाल ही में मुंबई से सटे कल्याण से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बारिश के बाद सड़कें तालाब बन गईं. पानी से लबालब सड़कों पर इतने गड्ढे थे कि एक बाइक ने बैलेंस खो दिया. बाइक से महिला नीचे गिरी और महिला को एक बस ने कुचल दिया.