
देश में वंदे भारत ट्रेनों की तादाद बढ़ाने पर तेजी से काम चल रहा है. इसी कड़ी में मुंबईवासियों को एक और ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. मंगलवार को मुंबई-गोवा रूट पर सेमी-हाई स्पीड वंदे भगत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया गया.
मुंबई-गोवा रूट का ट्रायल रन
180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम वंदे भारत ट्रेन मुंबई में CSMT के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से सुबह 5:30 बजे रवाना हुई और दोपहर 12.50 बजे गोवा के मडगांव स्टेशन पर पहुंची. फिर दोपहर करीब 1.15 बजे मडगांव से रवाना होकर और रात 8:50 बजे सीएसएमटी पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस के रेक का उपयोग करके इस ट्रेन का परीक्षण किया गया क्योंकि मंगलवार के दिन सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलती है.
सिर्फ 7 घंटे में पूरा होगा मुंबई से गोवा तक का सफर
मुंबई से गोवा के बीच चलाने वाली सुपरफास्ट ट्रेनें यात्रा पूरा करने घंटे से 8 घंटे से अधिक का समय लेती हैं. वहीं, वंदे भारत जब शुरू होगी तो यह सफर महज 7 घंटे का होगा.
मुंबई को मिलेगी चौथी वंदे भारत
बता दें कि मुंबई में अभी तक तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो मुंबई से गांधीनगर, मुंबई से शिर्डी और मुंबई से सोलापुर रूट पर चलाई जा रही हैं. मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से चलने वाली चौथी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन होगी. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सालभर भारी भीड़ रहने वाले रूट मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की संभावना तलाश रहे हैं.
वंदे भारत ट्रेनों की खासियत

वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है. यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.