scorecardresearch
 

'मुझसे ज्यादा बहनों को प्यार करती थी...', बेटी ने मां को उतार दिया मौत के घाट और पहुंच गई थाने

मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस थाने के कुरैश नगर में एक 40 साल की महिला ने अपनी ही 60 साल की मां की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण भी कर दिया.

Advertisement
X
बेटी ने मां को उतार दिया मौत के घाट और पहुंच गई थाने (सांकेतिक तस्वीर)
बेटी ने मां को उतार दिया मौत के घाट और पहुंच गई थाने (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र में मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस थाने के कुरैश नगर में गुरुवार शाम एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. यहां एक बेटी ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. चूनाभट्टी पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे 40 साल की रेशमा ने अपनी 60 साल की मां सबीरा बानो पर चाकू से हमला कर दिया. यह हमला इतना घातक था कि सबीरा बानो की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक रेशमा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती थीं, जबकि दूसरी बहनों से करती थीं. इसी वजह से उनके घर में अक्सर झगड़े होते थे. घटना के वक्त घर में केवल रेशमा और उसकी मां थीं. गुस्से में आकर रेशमा ने यह भयानक कदम उठा लिया.

घटना के बाद, रेशमा खुद पुलिस थाने पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रेशमा को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. रेशमा शादीशुदा है और उसके तीन बच्चों की मां है. उसका खुद का पूरा परिवार है. इसके बावजूद वह अपनी मां के प्यार को लेकर इतना आहत थी कि उसने यह जघन्य अपराध कर दिया.

रेशमा की इस हरकत का असर अब न सिर्फ उसके जीवन पर पड़ेगा, बल्कि उसके बच्चों और पति की जिंदगी भी प्रभावित होगी. एक मां की मौत, दूसरी मां का जेल में होना, और बच्चों का यह दर्दनाक अनुभव – यह घटना हमें रिश्तों की अहमियत और गुस्से पर नियंत्रण की सख्त सीख दे रही  है. यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक परिवार के टूटने की दर्दनाक कहानी है. प्यार की उम्मीद में एक बेटी ने ऐसा कदम उठाया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement