
कोरोना का कहर देश के हर हिस्से में अपने पांव फैला रहा है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है, वहीं मुंबई के भी हालात ठीक नहीं हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को रिकॉर्ड 985 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 63309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि 24 घंटे में 61,181 डिस्चार्ज भी किये गए. राज्य में अब तक 44,73,394 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 4966 नए केस सामने आए. इस दौरान 78 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी. बीते 24 घंटे में 5300 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को चले गए.
नागपुर में 24 घंटों में 102 मौतें
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 102 मौतें हुईं और 7,503 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 6,935 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. नागपुर में कुल मामले 3,93,830 हैं, कुल रिकवरी 3,09,415 हैं और कुल सक्रिय मामले 77,187 हो चुके हैं. नागपुर में कोरोना से कुल 7,228 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान
राजेश टोपे ने कहा कि 30 अप्रैल तक का हमारा जो लॉकडाउन था मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने कहा है कि उसे बढ़ाना चाहिए ,15 दिनों तक तो जरूर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने में अगर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करना है तो 2 करोड़ टीकाकरण हर महीने होना जरूरी है. राज्य में टीकाकरण करने लिए सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में करीब 13,000 संस्था उपलब्ध है. हमे जितनी वैक्सीन चाहिए नहीं मिल रही है.
18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन
CMO महाराष्ट्र की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के 18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया है.
कई सेंटर्स पर वैक्सीन की कमी
मुंबई में एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ रहा है, तो वैक्सीनेशन की स्पीड को बढ़ा दिया गया है. बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में 65 हजार के करीब वैक्सीन के डोज़ लगाए गए.
बीएमसी की ओर से बुधवार सुबह बयान दिया गया कि बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो गई है, ऐसे में यहां पर आज वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. मुंबई में आज सिर्फ 75 वैक्सीन सेंटर पर टीका लगाया जा रहा है, जबकि कुल सेंटर्स की संख्या 136 है.

बेड्स का संकट भी बरकरार
मुंबई में हालात इसलिए खतरनाक हैं, क्योंकि यहां पर कोरोना की पहली लहर से ज्यादा केस अभी भी आ रहे हैं. साथ ही मुंबई में सिर्फ 1000 के करीब ही ऑक्सीजन बेड्स खाली हैं, ऐसे में नए मरीजों के लिए चिंता बनी हुई है.
बता दें कि मुंबई में 4 अप्रैल के आसपास करीब 11 हजार केस प्रति दिन आ रहे थे, लेकिन अब ये आंकड़ा 4 हजार के पास पहुंच गया है.
मुंबई में कोरोना का हाल:
• 24 घंटे में कुल केस: 4966
• 24 घंटे में हुई मौतें: 78