मायानगरी मुंबई में कोरोना का कहर कम हो गया है. जो आंकड़ा पिछले हफ्ते तक 20 हजार के करीब चल रहा था, अब मामले 6 हजार के अंदर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 6032 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.
वैसे मुंबई में कोरोना का पीक जरूर खत्म हो चुका है लेकिन टेस्टिंग को लेकर विवाद जारी है. मुंबई में जिस स्पीड से कोरोना मामले कम हुए हैं, उसी स्पीड से टेस्टिंग भी कम कर दी गई है. ये बात आंकड़ों को देख समझी जा सकती है. पिछले 24 घंटे में मायानगरी में 60291 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. ये आंकड़ा पिछले हफ्ते की तुलना में काफी कम है जब मुंबई एक दिन में 90 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर रही थी.
अब इस टेस्टिंग विवाद पर मुंबई की मेयर का कहना है कि दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है. उनका ये मानने से इनकार है कि राज्य में टेस्टिंग को कम कर दिया गया है. वहीं उनकी तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि अभी सार्वजनिक स्थलों से पाबंदियां नहीं हटाई जाएंगी. WHO के जो नियम हैं, उसके मुताबिक ही गाइडलाइन तय की जाएगी.
जानकारी तो ये भी मिली है कि अगर ऐसे ही मुंबई में कोरोना के मामले कम होते रहे तो 26 जनवरी से स्कूल खोलने पर भी विचार किया जा सकता है. तीसरी लहर की दस्तक के बाद से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब जब स्थिति फिर सामान्य होती दिख रही है, ऐसे में स्कूलों को लेकर कोई फैसला हो सकता है.
अभी के लिए मुंबई में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन पुलिसकर्मी लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इस समय अकेले मुंबई में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव हैं.