scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में कोरोना के 48700 नए मामले, 524 मरीजों की गई जान

मुंबई में पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में राज्य में लगाए गए मिनी लॉकडाउन का कुछ असर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement
X
कोरोना से जंग लड़ रही है मुंबई (फोटो: PTI)
कोरोना से जंग लड़ रही है मुंबई (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में कोरोना का संकट जारी
  • बीते कुछ दिनों में घटे हैं केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट बरकरार है, लेकिन मुंबई में बीते दिन के आंकड़े कुछ राहत देते हैं. मुंबई में पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में राज्य में लगाए गए मिनी लॉकडाउन का कुछ असर देखने को मिल रहा है. 

महाराष्ट्र में 48,700 नए मामले

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 48,700 नए मामले सामने आए हैं. इसके  साथ ही राज्य में 524 मरीजों की जान भी गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी दर 82.92 प्रतिशत है.  राज्य में अबतक 36,01,796 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. सूबे में फिलहाल 39,78,420 लोग होम क्वारंटीन में हैं, जबकि 30398 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 6,74,770 है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की हो RTPCR जांच

बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने आदेश दिया है कि जिन लोगों को लॉकाडाउन का उल्लंघन करते पाया जाए, उन लोगों की तुरंत आरटीपीसीआर जांच की जाए. इस दौरान उल्लंघनकर्ता को अपने मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर भी देना होगा. कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो भी घर से बाहर निकले उसके पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए. जिसके पास आधार कार्ड नहीं होगा उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस आपराधिक मामला दर्ज कर सकती है. यह आदेश उन 12 जिलों में लागू किया जाना है जो खंडपीठ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

Advertisement

मुंबई में कोरोना के 5542 नए मामले

मुंबई में बीते दिन 5542 कोरोना के नए केस मिले हैं, जबकि 64 लोगों की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले भी मुंबई में कोरोना के नए केस 6 हजार से नीचे ही थे. इतना ही नहीं, मुंबई का रिकवरी रेट भी सुधरा है, ऐसे में मुंबई में कोरोना की धीमी होती रफ्तार पर हर किसी की नज़रें हैं.

कोरोना के नए मामलों के बीच वैक्सीनेशन का मिशन भी जारी है. मुंबई में सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स कुछ देर से खुल सकते हैं. दरअसल, बीएमसी को रविवार देर शाम के वक्त ही करीब डेढ़ लाख कोविशील्ड वैक्सीन मिली हैं. ऐसे में बीएमसी का कहना है कि सभी सेंटर्स तक पहुंचने में कुछ वक्त लग सकता है. 

रविवार को भी मुंबई में कई सेंटर्स बंद रहे थे, क्योंकि वैक्सीन नहीं थी. सोमवार को भी सेंटर्स बंद होने की घोषणा हुई थी, लेकिन अंतिम वक्त पर वैक्सीन की सप्लाई पहुंच गई. 

 

Advertisement
Advertisement