देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना के प्रकोप का सामना कर रही है और यहां पर पिछले 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए. हर रोज हजारों नए मरीज आने के कारण अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है और अब यहां भी ऑक्सीजन की कमी शुरू हो गई है. बीते दिन कई अस्पतालों ने जानकारी दी कि उनके पास कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन है, जिसके बाद बीएमसी अलर्ट हो गई.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,410 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान 8,090 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि 75 मरीजों की मौत भी हो गई. मुंबई में अभी 83,953 एक्टिव केस है. 5,11,143 लोग ठीक हो चुके हैं.
बीजेपी के नेता के ट्वीट पर BMC ने मांगी जानकारी
उधर, मुंबई बीजेपी के नेता सुरेश नाखुआ ने एक ट्वीट कर दावा किया कि BMC द्वारा एक जिंदा व्यक्ति को शमशान घाट अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार पर तंज कसा. नाखुआ के ट्वीट पर BMC ने जानकारी मांगी है.
This is beyond shocking.
— Suresh Nakhua ( सुरेश नाखुआ ) (@SureshNakhua) April 20, 2021
"A LIVING man taken to cremation centre by BMC."
I think there might be some #MahaVasuliTarget from cremation centres by #MahaVasuliAghadi govt. pic.twitter.com/3FoWgPVrnQ
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि रेमडेसिविर सात कंपनी बनाती है. केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि कौन से राज्य को कितना देना है. 26 हजार इंजेक्शन देने का निर्णय लिया गया है. इस महीने इंजेक्शन की कमी होगी. आयात या निर्यात करने का कोटा मिलेगा तो उस पर ध्यान दिया जाएगा. हर दिन 10 हजार इंजेक्सन की कमी है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की वैक्सीन महंगी है और यह कम दाम में कैसे मिलेगी इस पर भी चर्चा जारी है.
इस बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अदार पूनावाला ने हमें बताया कि 24 मई तक सीरम (SII) से सभी वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से बुक करा लिए गए हैं, इसलिए राज्य 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए अगले एक महीने तक उनसे कुछ भी खरीद नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने भारत बायोटेक से बात की, उन्होंने अभी तक अपने मूल्य निर्धारण के बारे में कुछ भी जवाब नहीं दिया है.
बीते दिन मुंबई के एक अस्पताल में अचानक ही ऑक्सीजन खत्म हो गया था और एक-दो घंटे का स्टॉक बचा था. तब बीएमसी ने तुरंत वहां पर मदद पहुंचाई. ऐसा ही हाल कई अन्य अस्पतालों का है, जो ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं.
मुंबई और महाराष्ट्र के लिए अब विशाखापट्टनम से ऑक्सीजन आ रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की व्यवस्था करवाई गई है.
अगर मुंबई में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यहां हर दिन कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दिन भी शहर में 62 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया और साढ़े सात हजार से अधिक नए मामले रिपोर्ट किए गए.
बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार रात 8 बजे से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां लागू होंगी. अब जरूरी क्षेत्र की दुकानें भी कुछ वक्त के लिए खुलेंगी, शादी में सिर्फ 25 लोगों को बुलाया जा सकेगा. साथ ही अन्य पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.
24 घंटे में आए कुल केस: 7,654
24 घंटे में हुई कुल मौतें: 62
कुल केस की संख्या: 6,01,713
एक्टिव केस की संख्या: 83,450
कुल मौतें: 12,508