मुंबई पुलिस ने आज मंगलवार को अंधेरी इलाके से बांग्लादेश के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बांग्लादेशी नागरिक पिछले 2 साल से मुंबई में रह रहे थे.
मुंबई पुलिस ने दोनों के पास से कई फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अकबर उसैन रहमतुल्लाह हुसैन शेख और जोहरुल इस्लाम गुलाब रहमान हुसैन है.
पुलिस ने दोनों पर भारतीय नागरिक कानून अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.