scorecardresearch
 

मुंबई: निर्माणाधीन नाले में गिरा 15 साल का लड़का, छड़ घुसने से बाहर आई बाईं आंख

15 साल का विवेक हादसे में इतनी बुरी तरह घायल हुआ कि लोहे की छड़ घुसने की वजह से बाईं आंख बाहर आ गई और उसका बहुत खून निकल गया.

Advertisement
X
निर्माणाधीन नाले में गिरा लड़का (Photo- Aajtak)
निर्माणाधीन नाले में गिरा लड़का (Photo- Aajtak)

  • निर्माणाधीन नाले में गिरा लड़का, घायल
  • अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है

मुंबई में 15 साल का एक लड़का निर्माणाधीन नाले में गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. लड़के के घरवालों ने आरोप लगाया है कि हादसे की जगह पर न तो कोई चेतावनी का बोर्ड लगा था और न ही वहां आगाह करने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद था.

लड़का साइकिल पर स्कूल से घर लौट रहा था और अपना संतुलन खोने की वजह से निर्माणाधीन नाले में जा गिरा. वहां लोहे की कई छड़ें थीं. एक छड़ लड़के की बाईं आंख में घुस गई.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार को झटका, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिए वसूली के पोस्टर हटाने का आदेश

अधिकारियों के मुताबिक, हादसा घाटकोपर पश्चिम के भीमनगर में हुआ. 15 साल का विवेक हादसे में इतनी बुरी तरह घायल हुआ कि लोहे की छड़ घुसने की वजह से बाईं आंख बाहर आ गई और उसका बहुत खून निकल गया. विवेक को पहले पास के मुक्ताभाई अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए केईएम अस्पताल ले जाने के लिए कहा. विवेक इस वक्त केईएम अस्पताल में ही वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, 2357 अंक लुढ़का

ये हादसा विवेक के घर से कुछ मीटर दूर ही हुआ जहां नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. घरवालों का आरोप है कि वहां कोई बैरिकेड या साइनबोर्ड नहीं लगे हुए थे. हादसे के बाद वहां साइन बोर्ड और बैरिकेड लगा दिए गए हैं. अभी तक इस मामले में मुंबई पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.

हैरानी की बात है कि बीएमसी को इस हादसे की कोई जानकारी नहीं थी. स्थानीय पार्षद को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद बीएमसी की ओर से मामले की जांच कराने की बात कही गई.

Advertisement
Advertisement