scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सांसद नवनीत राणा का पुष्पा अवतार, बोलीं- फ्लावर नहीं फायर है... देखें Video

वीडियो में नवनीत राणा (Navneet Rana) कहती हैं कि 'नवनीत नाम सुनकर क्या लगा, फ्लावर है. फ्लावर नहीं, फायर है... क्या फायर' डायलॉग कहने के बाद नवनीत पास ही खड़ी काले रंग की गाड़ी में बैठ जाती हैं.

Advertisement
X
नवनीत राणा.
नवनीत राणा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं नवनीत राणा
  • 3720 जोड़ों के बीच किया था सामूहिक विवाह

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज़' फिल्म को रिलीज हुए भले ही 3 महीने का वक्त बीत गया है. लेकिन फिल्म के एक डायलॉग का जलवा अभी तक बरकरार है. महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा भी अब पुष्पा फिल्म के उस डायलॉग को दोहराती नजर आई हैं. नवनीत राणा ने डायलॉग के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जो वायरल हो गया है.

दस सेकेंड के वीडियो में नवनीत राणा हल्के गुलाबी रंग के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथों में घड़ी और चेहरे पर काले रंग का चश्मा पहना हुआ है. नवनीत कैमरे के सामने आते ही पुष्पा का डायलॉग कहना शुरू कर देती हैं. वह कहती हैं 'नवनीत नाम सुनकर क्या लगा, फ्लावर है. फ्लावर नहीं, फायर है... क्या फायर' डायलॉग कहने के बाद नवनीत पास ही खड़ी काले रंग की गाड़ी में बैठ जाती हैं.

बता दें कि 17 दिसंबर 2021 को 'पुष्पा: द राइज़' फिल्म रिलीज हुई थी. यह उन गिनी चुनी फिल्मों में शामिल है, जिसे दक्षिण के साथ-साथ उत्तर भारत में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. 

एक्ट्रेस रह चुकी हैं नवनीत, चर्चा में रही थी शादी

एक्‍ट्रेस के तौर पर स्‍थाप‍ित होने के बाद नवनीत राणा ने साल 2011 में अमरावती के बड़नेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय एमएलए रवि राणा से शादी की. उन्‍होंने 3720 जोड़ों के बीच सामूहिक विवाह में ये शादी की थी. इस शादी में तत्‍कालीन मुख्यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्हाण और बाबा रामदेव भी मौजूद थे.

Advertisement

एंटीलिया केस के दौरान बनी रहीं चर्चा में

अमरावती से सांसद नवनीत राणा संसद सत्र के दौरान लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. बीते संसद सत्र में जब महाराष्ट्र में घटे एंटीलिया केस पर विवाद हुआ था, तब नवनीत राणा ने केंद्र सरकार का पक्ष लिया था. उन्होंने राज्य की उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा था. नवनीत राणा ने इसके बाद आरोप लगाया था कि उन्हें शिवसेना के नेताओं की ओर से धमकी मिली थी. नवनीत राणा ने इस विषय को लोकसभा स्पीकर, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के सामने उठाया था.

Advertisement
Advertisement