scorecardresearch
 

घर में घुसने पर दो बंदरों को पीट-पीटकर मार डाला

बंदरों की टोली ने एक शख्स के घर में घुसकर उत्पात मचाया. यह देख घर का मालिक आपे से बाहर हो गया और उसने बंदर को सबक सिखाने के लिए हिंसा का सहारा लिया. इससे दो बंदरों की जान चली गई और दो बंदर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
बंदरों की पिटाई
बंदरों की पिटाई

वन्य जीवों को वन की शोभा माना जाता है. अमूमन वे अपनी सीमा में रहते हैं, लेकिन कई बार भोजन की तलाश में इनके कदम इंसानी बस्तियों की ओर भी बढ़ जाते हैं. ऐसे ही कुछ बंदर महारष्ट्र के अकोला जिले के तेल्हारा गांव में पहुंचे गए. बंदरों की टोली ने एक शख्स के घर में घुसकर उत्पात मचाया. यह देख घर का मालिक आपे से बाहर हो गया और उसने बंदर को सबक सिखाने के लिए हिंसा का सहारा लिया. इससे दो बंदरों की जान चली गई और दो बंदर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन बंदरों का बच्चा अपनी जख्मी मां के लिए चिल्लाता रहा.

बंदरों को जिंदा दफनाने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि कई दिनों से बंदरों की टोली लोगों के घरों में उत्पात मचा रही थी. इसके चलते इलाके के संतोष खरोले लोहे की पाइप से बड़ी बेरहमी से बंदरों को पीटा. इस पिटाई से चार बंदर बुरी तरह घायल हो गए. पिटाई से मन नहीं भरा तो उसके बाद वह घायल बंदरों की पूंछ पकड़कर गांव के बाहर दफनाने के लिए ले जाने लगा. तब गांव के लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी.

Advertisement

दो बंदरों की मौत और दो घायल
पुलिस ने बंदरों को पीटनेवाले संतोष को हिरासत में लिया और बंदरों को जानवरों के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दो बंदरों को मृत घोषित कर दिया और दो बंदरों की हालत काफी गंभीर बताई. पुलिस ने वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी है.

पिटाई करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
वन विभाग ने संतोष खरोले से पूछताछ कर, उसका बयान लेकर छोड़ दिया और सोमवार को जमानत के लिए आने को कहा. इतनी दर्दनाक घटना के चलते वन विभाग के अधिकारी देशमुख ने संतोष को कैसे छोड़ दिया. इस पर संदेह जताया जा रहा है. वन विभाग के आला अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. गांव वाले इस घटना के बाद काफी आक्रोश में हैं और संतोष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.



Advertisement
Advertisement