विदेश से मुंबई आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में बुधवार को एक असाधारण और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई. मस्कट से मुंबई आ रही फ्लाइट में एक थाई नागरिक महिला ने उड़ान के दौरान ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. यह दुर्लभ घटना न केवल मानवता का प्रतीक बनी, बल्कि एयरलाइन के स्टाफ की तत्परता और ट्रेनिंग की मिसाल भी पेश की.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, फ्लाइट के केबिन क्रू ने अपनी ट्रेन्ड मेडिकल ट्रेनिंग का प्रदर्शन करते हुए तत्काल सहायता पहुंचाई. इस दौरान विमान में मौजूद एक नर्स ने भी सहयोग किया और सुरक्षित प्रसव को संभव बनाया. पूरी प्रक्रिया के दौरान क्रू ने न केवल धैर्य और समझदारी दिखाई, बल्कि ममता और करुणा का भी परिचय दिया.
पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्थिति की जानकारी देते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर प्राथमिक लैंडिंग की अनुमति मांगी. एयरपोर्ट पर पहले से मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात थी. विमान के लैंड होते ही मां और नवजात को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. साथ ही एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी को भी अस्पताल में तैनात किया गया ताकि जरूरत के अनुसार हरसंभव सहयोग मिल सके.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस पूरे समन्वय को "टीमवर्क और करुणा की मिसाल" करार दिया है. फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल टीम और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच बेहतरीन तालमेल ने इस आपात स्थिति को खुशी के पल में बदल दिया. एयरलाइन ने यह भी बताया कि मुंबई स्थित थाईलैंड वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर लिया गया है ताकि मां और बच्चे को उनके देश वापसी में कोई कठिनाई न हो.