scorecardresearch
 

रायगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, मां और दो भाई घायल, छह आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ के आवास गांव में गुरुवार रात एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई. धर्मेंद्र राणे पर छह लोगों ने कार पार्क करते समय तेजधार हथियारों से हमला किया. बीच-बचाव में उसकी मां और दो भाई भी घायल हो गए. पुलिस ने वैभव म्हात्रे समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और उसकी मां और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 36 साल के धर्मेंद्र राणे के रूप में हुई है. वह गुरुवार रात अपनी कार पार्क कर रहा था, तभी छह लोगों के एक समूह ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. 

आरोपियों की पहचान वैभव म्हात्रे, देवेंद्र म्हात्रे, अंकित राणे, शुभम पाटिल, पूनम म्हात्रे और सिया के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिवार और आरोपियों के बीच किसी वित्तीय विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

हमले के दौरान जब धर्मेंद्र की मां करुणा और उसके भाई विश्वास और विवेक बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मांडवा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी या नहीं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement