scorecardresearch
 

पति ने पत्नी से जबरन डांस बार में कराया काम, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

नासिक में एक महिला ने अपने पति और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसे नींद की गोली देकर बेंगलुरु और सोलापुर ले जाया गया, जहां जबरन डांस बार में काम कराया गया. इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. मामला पंचवटी थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
पत्नी को ब्लैकमेल कर पति डांस बार में कराता था काम (Photo: Representational )
पत्नी को ब्लैकमेल कर पति डांस बार में कराता था काम (Photo: Representational )

महाराष्ट्र के नासिक में पंचवटी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर जबरन डांस बार में काम कराने और ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ब्लैकमेल कर जबरदस्ती डांस बार में करवाया काम

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति उसे धोखे से नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया और अपने एक दोस्त की मदद से अगवा कर बेंगलुरु ले गया. वहां उन्होंने महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाई और उसे धमकाया कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

डर के कारण महिला को मजबूरी में अगस्त 2022 से सितंबर 2023 तक बेंगलुरु और सोलापुर के डांस बारों में काम करना पड़ा. इस दौरान महिला को बार-बार धमकाया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इतना ही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसका पैसा भी चुरा ले गया.

पंचवटी पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अमानवीय कृत्य की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वो पीड़िता को पूरी सुरक्षा और कानूनी सहायता प्रदान करेंगे, ताकि उसे न्याय मिल सके.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement