scorecardresearch
 

महाराष्ट्र : टास्क फोर्स के साथ CM ठाकरे की बैठक, तीसरी लहर-ऑक्सीजन समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम के साथ बैठक में टास्क फोर्स ने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे सावधानी के साथ कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंधों पर ढील दी जा सकती है. टास्क फोर्स इसके लिए नई गाइडलाइन बना रहा है. सरकार बाद में इस गाइडलाइन को जारी करेगी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंधों पर मिल सकती है ढील
  • गाइडलाइन बना रहा टास्क फोर्स, जल्द होगी जारी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कोविड टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक की. इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, ऑक्सीजन की जरूरत, वैक्सीनेशन बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. 

सीएम के साथ बैठक में टास्क फोर्स ने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे सावधानी के साथ कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंधों पर ढील दी जा सकती है. टास्क फोर्स इसके लिए नई गाइडलाइन बना रहा है. सरकार बाद में इस गाइडलाइन को जारी करेगी. 

एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र

देश में पिछले 24 घंटे में 35,499 नए केस सामने आए. जबकि इस दौरान 39,686 लोग ठीक हुए. देश में अभी  4,02,188 एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 83.72% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 52.42% केस हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केरल में 18607 केस सामने आए. जबकि महाराष्ट्र में 5508 केस मिले. 
 
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं. यहां 1.76 लाख एक्टिव केस हैं. जबकि महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां 68 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 63.57 लाख केस सामने आए हैं. यहां 61.51 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 1.34 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी. यह देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है. 
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement