महाराष्ट्र में मुंबई की वाकोला पुलिस स्टेशन ने एक कैब ड्राइवर को 22 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.कैब ड्राइवर की पहचान 29 साल के अनीश आशिक अली शेख के रूप में हुई है.
वाकोला पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जब महिला प्रभात कॉलोनी से गोलीबार नाका जा रही थी तब सांताक्रूज के वकोला में अनीश ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. घटना के बाद से आरोपी फरार था. आरोप है कि कैब ड्राइवर ने ट्रैवलिंग के दौरान उसे गलत तरीके से छुआ था. महिला कैब ड्राइवर की इस हरकत के चलते डर गई थी और कुछ दिनों बाद उसने अपने परिवार को अपनी आपबीती बताई.
इसके बाद परिवार ने लड़की को लेकर नजदीकी वकोला पुलिस स्टेशन पहुंच शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया. पीड़िता द्वार बताई गई जगह की सीसीटीवी खंगाली गई, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. तकनीकी जानकारी की मदद से कैब ड्राइवर को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि कैब में छेड़छाड़ या यौन शोषण का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिसमें महिलाओं को बदतर स्थितियों का सामना करना पड़ा है