माओवादी अब इस्लामिक आतंकियों से हाथ मिलाकर देश दहला सकते हैं और ये सभी जांच एजेंसियों के लिए चुनौती है. हाल ही में पुणे में एक खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार किया गया. यह बातें महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी ने कही. उनका कहना है कि ना केवल माओवादी बल्कि इस्लामिक और सिख आतंकी संगठन भी एक दूसरे के साथ हाथ मिला सकते हैं, जिससे देश में सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ने की आशंका है.
पुणे में डीआरडीओ की HEMRL (हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैबोरेटरी) ने पहली बार एक्सप्लोसिव डिटेक्शन को लेकर 2 दिन का वर्कशॉप आयोजित किया है. इस वर्कशॉप का उद्घाटन महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख ने किया.
पुणे के उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (HEMRL) ने 10 साल तक की कड़ी मेहनत के बाद ऐसा डिटेक्टर बनाया है जो जमीन क्या किसी भी ची़ज के भीतर छिपाकर रखे हुए एक्सप्लोसिव को पहचान कर ढूंढ निकाल सकता है.
इस डिटेक्टर को बनाने के लिए इस अनुसंधान के जिम्मेदारों को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी, जो अब संभव हुई है. फ़िलहाल तो इस डिटेक्टर को देश की सुरक्षा एजेंसी इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस डिटेक्टर को HEMRL ने OPX रेविलेटर ऐसा नाम दिया है. इस तरह का यह पहला देश का एक्सप्लोसिव डिटेक्टर होगा, जो 25 से भी ज्यादा एक्सप्लोसिव को ढूंढ निकालेगा. इसके साथ-साथ डिटेक्ट किया हुआ एक्सप्लोसिव क्या है, ये भी डिटेक्टर नाम के साथ बताता है. पुणे में पहली बार देश के एक्सप्लोसिव डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसमे मुख्य वैज्ञानिक और HERML पुणे के संचालक के कृष्ण मूर्त्ति मौजूद थे.