scorecardresearch
 

Mumbai Rain: पालघर में पुल डूबा, ट्रेनों की रफ्तार थमी... IMD ने मुंबई के लिए जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

पालघर में तेज बारिश के चलते देहर्जे नदी पर बनाया गया पुल पानी में डूब गया. इससे पालघर और मनोर वाड़ा के बीच का संपर्क टूट गया है. पुल टूटने से ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है.

Advertisement
X
Bridge on deharje river submerged
Bridge on deharje river submerged

महाराष्ट्र में मॉनसून ने बीते दिनों दस्तक दे दी थी लेकिन इसकी रफ्तार थमने के चलते बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई लेकिन अब मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसके असर से महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश का सिलसिला जारी है. हालात ये हैं कि पालघर में तेज बारिश के चलते देहर्जे नदी पर बनाया गया पुल पानी में डूब गया.

पुल टूटने से पालघर और मनोर वाड़ा के बीच का संपर्क टूट गया है. वहीं, पश्चिम रेलवे के बोईसर-उमरोली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की अप और डाउन दोनों लाइनों पर जलभराव हो गया है. इसका असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. जलभराव के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. यहां ट्रेनें 25 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी से राहत! दिल्ली-UP-बिहार समेत 20 राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

मुंबई, ठाणे और भिवंडी में भी मौसम खुशनुमा हो गया है. रात से हो रही मुसलाधार बारिश ने भिवंडी शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. भिवंडी के अलग-अलग इलाकों से अब जल जमाव की तस्वीर आना शुरू हो गई हैं.

मुंबई की बात करें तो यहां भी मौसम खुशनुमा और ठंडक भरा है. जुहू बीच पर पयर्टकों का तांता लगा हुआ है. मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग सैर सपाटा करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने आज (20 जून) मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 6 दिन तक बारिश का अलर्ट है. आज और कल यानी 20 और 21 जून को मुंबई में अच्छी बारिश का संभावना है जबकि इसके बाद 22 से 25 जून तक हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31-32 के बीच और न्यूनतम तापमान 26 से 23 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement