बीते सात वर्षों में तीसरी बार महाराष्ट्र के चंदरपुर में किसी बाघ को मारने के आदेश दिए गए हैं. रविवार को जिले में कथित तौर पर छठे व्यक्ति पर हमले के बाद वन क्षेत्र के प्रधान मुख्य संरक्षक सरजान भगत ने आदमखोर बाघ को गोली मारने के आदेश दिए हैं.
आदेश मिलने के बाद शार्पशूटर्स की एक टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है. बताया जाता है कि रविवार दोपहर डोंगराहल्दी गांव के दत्तु धोले (35) पर आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया था. घटना के बाद वन अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि फरवरी से लेकर अब तक इस बाघ ने कुल 5 लोगों की जान ली है और यह उसका छठा हमला था.
चंदरपुर के मुख्य वन संरक्षक संजय ठाकरे के मुताबिक संदिग्ध बाघ पर इससे पहले ट्रांक्यूलाइजर आदि का प्रयोग किया जा चुका है और विभाग ने सभी उपाय करके देख लिया, लेकिन सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया. ऐसे में प्रधान मुख्य संरक्षक से बाघ को गोली मारने के आदेश दिए जाने की मांग की गई.
इससे पहले 2007 में चंदरपुर में और 2013 में गोंडिया में एक-एक आदमखोर बाघ को मारने के आदेश दिए गए थे. आकलन है कि चंदरपुर में करीब 100 बाघ हैं.