महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने आज बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर को हटा दिया है.
इस पोस्टर के जरिए शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई थी.
मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर हटाए जा रहे (साहिल जोशी)
पिछले महीने 26 अक्टूबर को ठाकरे परिवार के निवास मातोश्री के बाहर आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पोस्टर लगाए गए थे.
इस बीच कांग्रेस के सभी विधायक मुंबई पहुंचे रहे हैं. ये सभी पिछले पांच दिनों से जयपुर में थे.Mumbai: Poster put up outside Matoshree(Thackeray residence) reads 'CM Maharashtra only Aditya Thackeray' pic.twitter.com/mbWaLq1GSu
— ANI (@ANI) October 26, 2019
उधर, सरकार के गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक चल रही है, जिसमें शिवसेना के साथ गठबंधन पर चर्चा की जा रही है.
फिलहाल राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन की ओर से सरकार बनाने को लेकर दावा नहीं पेश किए जाने पर राज्यपाल ने मंगलवार शाम को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया.