देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में गुरुवार की रात गैस की गंध से लोग परेशान हो गए. महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की गैस पाइपलाइन में लीकेज की आशंका से भयभीत लोगों ने मुंबई पुलिस समेत बीएमसी के डिजास्टर डिपार्टमेंट को इसकी तत्काल सूचना दी.
शिकायत के बाद एमजीएल ने पाइप लाइन से गैस लीकेज से इनकार करते हुए बयान जारी किया. एमजीएल की ओर से कहा गया कि पवई और अन्य स्थानों पर गैस की गंध पाइपलाइन में लीकेज से संबंधित नहीं है. पाइपलाइन में लीकेज नहीं है. हालांकि एमजीएल ने यह भी कहा है कि गंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
MGL: So far we have not come across any breach in our pipeline system which could result in leakage of gas. https://t.co/5bho9X1g3E
— ANI (@ANI) September 19, 2019
गौरतलब है कि अंधेरी, पवई, जोगेश्वरी, मलाड, विले पार्ले और मीरा रोड समेत कई स्थानों से गैस की गंध आने की शिकायतें आ रही थीं. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार कई आवासीय इलाकों से गैस की गंध आने की शिकायतें मिलीं.
बीएमसी के डिजास्टर डिपार्टमेंट ने कहा कि गैस की गंध का कारण तलाशने के लिए एमजीएल के साथ ही महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कहा गया है. बीएमसी ने अन्य एजेंसियों को भी सतर्क किए जाने की जानकारी दी और कहा कि जिन इलाकों से गैस के गंध की शिकायतें आ रही हैं, उन इलाकों में एहतियातन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेज दी गई हैं.
बता दें कि शिकायतों के बाद एमजीएल की आपातकालीन टीम पवई पहुंची. एमजीएल की टीम के साथ मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी के कर्मचारी भी थे. टीम ने पाइपलाइन की जांच के बाद पाइपलाइन से गैस लीक न होने का दावा किया.