महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन से जुड़ी एक खबर सुखद अनुभव कराने वाली है. दरअसल, गिरीश महाजन सड़क में लगे जाम को हटाने के लिए रोड पर खड़े ट्रक को खुद चलाया. दरअसल, जलगांव में एक ट्रक ड्राइवर को नशे में ट्रक चलाने के लिए हिरासत में ले लिया गया था. ट्रक बीच रोड पर खड़ा रहा, जिससे भारी जाम लग गया.
इसके बाद 14 पहिए वाले विशालकाय ट्रक महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने खुद चलाकर किनारे लगाया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. ट्रक चलाते मंत्री का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना 28 अप्रैल की है.
When Mah Min @girishdmahajan had to drive a truck to clear traffic jam-Driver was so drunk that he couldn't drive which led to jam #Jalgaon pic.twitter.com/iw6WhYDZFd
— Kirandeep (@raydeep) April 29, 2017