scorecardresearch
 

सड़क दुर्घटना में मौत पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री- सिर्फ गड्ढे नहीं जिम्मेदार

पाटिल ने कहा, 'इस तरह की दुर्घटनाओं में जब आप मौत की बात करते हैं तो भूल जाते हैं कि पांच लाख अन्य लोग भी इसी सड़क से गुजरते हैं. आप सिर्फ सड़क की स्थिति को अकेले दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.'

Advertisement
X
मुंबई में सड़क की हालत
मुंबई में सड़क की हालत

महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए सिर्फ सड़क में बने गड्ढों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. महाराष्ट्र के मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब पिछले दो सप्ताह में मुंबई क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से पांच लोगों की जानें गई हैं.

सांगली में संवाददाताओं से बात करते हुए पाटिल ने कहा, 'इस तरह की दुर्घटनाओं में जब आप मौत की बात करते हैं तो भूल जाते हैं कि पांच लाख अन्य लोग भी इसी सड़क से गुजरते हैं. आप सिर्फ सड़क की स्थिति को अकेले दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.'

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंत्री के इस बयान को असंवेदनशील बताया है. राज्य कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि पाटिल सड़क को लेकर लोगों के विचार पर प्रश्न उठा रहे हैं लेकिन वह चुनाव के बाद ही समझेंगे कि लोग क्या कर सकते हैं.

Advertisement

मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने दावा किया कि बंबई उच्च न्यायालय में बीएमसी ने दावा किया था कि मुंबई में 300 गड्ढे हैं, जबकि यहां 20,000 गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और नगर निगम आयुक्त और मेयर पर खराब सड़क को लेकर 'प्राथमिकी दर्ज' कराने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement