scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नेरल-माथेरान के बीच आज से चलेगी मिनी ट्रेन, 3 साल बाद हुई शुरुआत

Mini Train of Matheran: मिनी ट्रेन माथेरान के पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है, ये मुंबई से 100 किमी दूर स्थित एक छोटे सा हिल स्टेशन है. अगस्त 2019 में मॉनसून के दौरान भारी नुकसान के बाद माथेरान रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था, जो अब फिर शुरू हो रही है. ये ट्रेन हर दिन दो बार चलेगी.

Advertisement
X
Toy train (Symbolic image)
Toy train (Symbolic image)

Mini Train of Matheran: महाराष्ट्र के नेरल और माथेरान के बीच चलने वाली मिनी ट्रेन एक बार फिर शुरू होने वाली है. सेंट्रल रेलवे ने जानकारी दी कि दिवाली की छुट्टियों से पहले 22 अक्टूबर से मिनी ट्रेन की सर्विस दोबारा शुरू हो रही है. बता दें कि माथेरान एक लोक प्रिय हिल स्टेशन है, जहां पर्यटकों के लिए मिनी या टॉय ट्रेन चलाई जाती है.

हर दिन दो बार चलेगी ये ट्रेन

ये ट्रेन हर दिन दो बार चलेगी, यानि नेरल से सुबह 8:50 बजे और दोपहर 2:20 बजे चलेगी, जो सुबह 11:30 बजे और शाम 5 बजे माथेरान पहुंचेगी. वहीं, माथेरान की ओर से ट्रेन दोपहर 2:45 बजे और 4:40 बजे चलेगी और शाम 5:30 बजे और शाम 7 बजे नेरल पहुंचेंगी.

2019 में बंद हुई थी सर्विस

ये ट्रेन माथेरान के पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जो मुंबई से 100 किमी दूर स्थित एक छोटे सा हिल स्टेशन है. नेरल माथेरान पहाड़ी के बेस पर स्थित है, जो सीआर के उपनगरीय स्थानीय नेटवर्क द्वारा मुंबई से जुड़ा हुआ है. अगस्त 2019 में मॉनसून के दौरान भारी नुकसान के बाद माथेरान रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था.

नवीनीकरण कार्य में क्या-क्या किया गया

Advertisement

नेरल-माथेरान रूट पर किए गए नवीनीकरण कार्य में पुरानी रेलों को नई रेलों से बदला गया, पुराने ट्रैक की जगह नए ट्रैक, पुराने स्टील, लोहे और लकड़ी के स्लीपरों को कंक्रीट से बदला गया, जिससे दुर्घटनाओं की घटनाओं से बचा जा सकेगा. इससे रेल यात्रा सुविधाजनक होगी और कम ऊबड़-खाबड़ बनेगी.

1907 में हुई थी नेरल-माथेरान रेल लाइन की शुरुआत

नेरल-माथेरान रेल लाइन की शुरुआत 1907 में की गई थी. जिसे पीरभॉय परिवार के एक पारिवारिक उद्यम के रूप में बनाया गया था. मिनी ट्रेन परिवहन का एकमात्र साधन है जो पर्यटकों को माथेरान ले जाती है, यहां मोटर वाहनों की अनुमति नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement