scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जलगांव में पलटा ट्रक, 16 मजदूरों की मौत, पांच घायल

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, यावल तालुका के किगांव में मजदूरों से भरी ट्रक पलट गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलगांव में ट्रक पलटने से 16 लोगों की मौत
  • प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुःख
  • PMNRF फंड से मृतकों को दो-दो लाख की मदद

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, यावल तालुका के किगांव में मजदूरों से भरी ट्रक पलट गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं. 

जलगांव पुलिस का कहना है कि एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे. पुलिस ने कहा कि पपीते से लदे ट्रक के पलटने से मजूदरों की मौत हो गई, जो कि राजाओन गांव के एक मंदिर के पास आधी रात पलट गई थी.

पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि PMNRF फंड से इस घटना में मृत हुए लोगों के आश्रित परिवारों को 2-2 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को भी इलाज के लिए पचास-पचास हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय के इस ट्वीट को आप यहां भी पढ़ सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement