बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना के युवा नेता और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि 26 जनवरी से मुंबई में मॉल्स और रेस्त्रां 24 घंटे तक खुले रहेंगे. बीजेपी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने शिवसेना के इस प्रस्ताव का विरोध किया है.
मुंबई पुलिस पर बढ़ेगा दबाव
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, "महाराष्ट्र में नाइट लाइफ शुरू करने की लंबे समय से मांग रही है, इस पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं, इस बारे में हमलोग मुंबई पुलिस से भी बात कर रहे हैं, और इस बात की जानकारी ले रहे हैं कि मुंबई पुलिस पर इसका क्या असर पड़ेगा. मुंबई पुलिस को ज्यादा जवानों की तैनाती करनी पड़ेगी. अगर पुलिस की तैनाती 24 घंटे रहेगी तो उनपर दबाव भी बढ़ेगा, इससे हम इनकार नहीं कर सकते हैं. इस मुद्दे पर पूरी तरह से चर्चा के बाद ही हम इसे लागू करेंगे."
कैबिनेट से सहमति के बाद अंतिम फैसला
गृह मंत्री ने कहा कि 26 जनवरी से मुंबई में नाइट लाइफ की शुरुआत नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट से सहमति लेने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. आदित्य ठाकरे ने शनिवार को बयान दिया था कि मुंबई के गैर-आवासीय क्षेत्रों में दुकानें, मॉल और रेस्त्रां 26 जनवरी से चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं. उन्होंने कहा था कि ये वैकल्पिक व्यवस्था होगी और इसे अनिवार्य नहीं बनाया जाएगा. आदित्य ठाकरे ने इसके लिए एमपी के इंदौर का उदाहरण दिया था.