scorecardresearch
 

'CM पद के लिए मैंने देवेंद्र फडणवीस का नाम सुझाया', बोले महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

शिंदे ने कहा कि जब मैं सीएम था, तब मैं आम आदमी था और अब जब मैं डिप्टी सीएम हूं, तो यह आम आदमी के प्रति समर्पण को दर्शाता है. मुझे इस महान राज्य का सीएम बनने का मौका इसलिए मिला क्योंकि मुझे हिंदूरुद्ध सम्राट बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे और नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद मिला था. पिछले 2.5 सालों में हमने जो फैसले लिए हैं, वे महाराष्ट्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली (फाइल फोटो)
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को बहुत सफल बताया. शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, "मैं मुख्यमंत्री को हर संभव सहयोग दूंगा. हम एक टीम के रूप में काम करेंगे."

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कोलाबा में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई देता हूं. पिछले दो सालों में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दोनों ने सरकार चलाने में मेरी मदद की. 2.5 साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरा नाम सुझाया था और अब मैंने सीएम के लिए उनका नाम सुझाया है. हमें जनता का भारी जनादेश मिला है. पहले हमारे पास 40 विधायक थे, अब हम 60 हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने हमेशा अपने से ज्यादा लोगों के बारे में सोचा. मैं हमेशा एक कार्यकर्ता और आम आदमी रहा हूं.

शिंदे ने कहा कि जब मैं सीएम था, तब मैं आम आदमी था और अब जब मैं डिप्टी सीएम हूं, तो यह आम आदमी के प्रति समर्पण को दर्शाता है. मुझे इस महान राज्य का सीएम बनने का मौका इसलिए मिला क्योंकि मुझे हिंदूरुद्ध सम्राट बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे और नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद मिला था. पिछले 2.5 सालों में हमने जो फैसले लिए हैं, वे महाराष्ट्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विपक्ष अब कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि जनता ने हमें जनादेश दिया है. मैं कभी परेशान नहीं था, मैंने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया था. संजय राउत के ट्वीट पर (विज्ञापन में बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर गायब) उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हमारे दिल में हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement