महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. संक्रमण की रफ्तार ऐसी हो चली है कि लोगों की रक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी अब इससे अछूते नहीं हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 3 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में अब तक कुल 97 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. 6,670 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 8,722 पर पहुंच गया है और एक्टिव केस की संख्या 1,955 है.
कोरोना प्रभावित इलाकों में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. हालांकि सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से बीमारी से ग्रसित या उम्रदराज पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी है. अकेले मुंबई पुलिस में ही 52 से अधिक पुलिसकर्मियों की जान गई है. बता दें कि महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में भले तेजी देखी जा रही है लेकिन मुंबई से राहत की खबर है. सोमवार को मुंबई में नए कोरोना केस 1021 दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कुल केस की संख्या तीन लाख 83 हजार 723 है. इनमें मुंबई का हिस्सा 1 लाख 10 हजार के करीब है. ये हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है जबकि अप्रैल के आखिर में महाराष्ट्र के 67 फीसदी मामले सिर्फ मुंबई से थे.