scorecardresearch
 

4 दिन की पुलिस रिमांड में कांग्रेस का 'कीचड़बाज' विधायक नितेश राणे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों को कांकावली में एक इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने और बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
4 दिन की पुलिस रिमांड में नितेश राणे (फोटो-ANI)
4 दिन की पुलिस रिमांड में नितेश राणे (फोटो-ANI)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे को आज (शुक्रवार) 9 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. नितेश राणे और उनके समर्थकों को कांकावली में एक इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने और बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

नितेश राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147, 143, 504, 506 के तहत सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है. जिसके आधार पर पुलिस ने राणे और महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (एमएसपी) के पांच अन्य कार्यकर्ताओं को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. एमएसपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने स्वीकार किया कि जो भी हुआ गलत हुआ और वह अपने बेटे की तरफ से संबंधित इंजीनियर से माफी मांगेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि नितेश राणे के साथ कांकावली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से जुड़े महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (एमएसपी) के कार्यकर्ता गढ़ नदी पर बने पुल के एक हिस्से पर चल रहे मरम्मत कार्य को देखने गए थे. उन्होंने सब-इंजीनियर से सड़क की खराब हालात पर सवाल किए और आपत्ति जताई कि लोगों को रोजाना कीचड़, गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि लोगों को कीचड़ की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद लोगों ने बाल्टी में कीचड़ भरकर इंजीनियर के ऊपर फेंक दी और धक्का भी दिया. साथ ही सब-इंजीनियर को सड़क के निर्माण के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया. राणे और अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें निर्माणाधीन पुल से बांधने की भी कोशिश की.

Advertisement
Advertisement