scorecardresearch
 

सबसे पहले 'देश' और सेक्यूलरिज्म, ये होंगे उद्धव सरकार के मूल मंत्र

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने अपने CMP में किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सेक्यूलरिज्म को जगह दी है. CMP के पहले ही लाइन में सेक्यूलर शब्द का जिक्र है और धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने जैसी बातें हैं.

Advertisement
X
तीनों पार्टियों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है (फाइल फोटो-ANI)
तीनों पार्टियों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है (फाइल फोटो-ANI)

  • प्रदेश के किसानों को तुरंत राहत दी जाएगी
  • सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना
  • झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को 500 वर्ग फीट जमीन
  • सरकारी विभागों के खाली पद भरे जाएंगे

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (CMP) का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने अपने CMP में किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सेक्यूलरिज्म को जगह दी है. CMP के पहले ही लाइन में सेक्यूलर शब्द का जिक्र है और धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने जैसी बातें हैं. तीनों ही पार्टियों की CMP के पहले पैरा में सेक्यूलरिज्म शब्द का इस्तेमाल दो बार है.

साझा न्यूनतम कार्यक्रम में सरकार के कामकाज के खाके के बारे में जानकारी दी गई है. इसके तहत तीनों दल किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक न्याय, महिला सुरक्षा, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम करेंगे. 

Advertisement

किसानों के लिए फसल बीमा योजना

कार्यक्रम के तहत उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाएगी, साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा. सरकार के CMP में सरकारी विभागों के सभी पद भरे जाएंगे. राज्य के नागरिकों को एक रुपये में इलाज देने का वादा भी सरकार के एजेंडे में शामिल है. सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा. CMP में सेकुलर शब्द पर भी जोर दिया गया है जिसको लेकर काफी चर्चा की गई थी.

'देश सबसे पहले' का नारा

उद्धव सरकार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार 'देश सबसे पहले' के नारे पर आगे बढ़ेगी. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि समाज का कोई भी तबका भय में न रहे. प्रोग्राम के मुताबिक गरीबों को बिना ब्याज के शिक्षा कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी. समाज के सभी समुदायों के कल्याण की बात इस प्रोग्राम में कही गई है.

सोनिया गांधी के निर्देशन में बना CMP

सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के निर्देशन में तीनों दलों ने यह कॉमन मिनिमन प्रोग्राम तैयार किया है. एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी और राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएगी.

Advertisement

महाराष्ट्र के विकास पर जोर

एकनाथ शिंदे ने प्रोग्राम का ऐलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास पर सरकार का जोर रहेगा और उन्होंने दावा किया 170 विधायक गठबंधन सरकार के साथ हैं. शिंदे ने कहा कि संविधान के मूल तत्वों को केंद्र में रखा गया है और सभी भाषा-प्रातों को साथ लेकर यह सरकार आगे बढ़ेगी. शिंदे ने कहा कि हम किसी भी तरह का भेदभाव जनता के साथ नहीं होने देंगे.

Advertisement
Advertisement