scorecardresearch
 

CM उद्धव ठाकरे की सरकारी बैठक में क्या कर रहे थे वरुण सरदेसाई?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक सरकारी आधिकारिक बैठक में एक रिश्तेदार की मौजूदगी को लेकर अघाड़ी (मोर्चा) सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई को एक फोटो में देखा गया जिस पर विवाद हो गया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल)

  • उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे हैं वरुण
  • शिवसेना की युवा विंग 'युवा सेना' के सदस्य हैं सरदेसाई

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक सरकारी आधिकारिक बैठक में एक रिश्तेदार की मौजूदगी को लेकर अघाड़ी (मोर्चा) सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई को एक फोटो में देखा गया जिसमें मुख्यमंत्री आईएएस अधिकारियों और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.

ट्विटर पर इस फोटो को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक गैर सरकारी प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद हो सकता है. वरुण सरदेसाई शिवसेना के युवा विंग ‘युवा सेना’ के भी सदस्य हैं.

दिलचस्प है कि शिवसेना की सरकार में एक हिस्सेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने इसे कोई बड़ी चूक नहीं माना है, लेकिन साथ ही कहा है कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए.

Advertisement

ud-meeting_120419120316.jpgउद्धव की अधिकारियों के साथ बैठक में आदित्य और वरुण सरदेसाई

अधिकारियों को भी रास नहीं आया

ये घटना सोमवार को हुई जब वरुण सरदेसाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से ली जा रही आधिकारिक बैठक में देखे गए. फोटो में इसी बैठक में उद्धव के बेटे और वर्ली से शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे भी देखे जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ये अहम बैठक पर्यटन के मुद्दे पर बुलाई थी. बताया जा रहा है कि मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को आधिकारिक बैठक में इस तरह गैर सरकारी शख्स का मौजूद रहना रास नहीं आया. कुछ अधिकारियों के मुताबिक बेशक ये मुख्यमंत्री की जानकारी में हुआ, लेकिन कोई आउटसाइडर या गैर जनप्रतिनिधि कैसे सरकारी आधिकारिक बैठक का हिस्सा हो सकता है.

MNS ने उठाया सवाल

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इंडिया टुडे से कहा, 'ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन उद्धव ठाकरे के साथ ये बिल्कुल नई सरकार है, जिसे प्रशासनिक अनुभव नहीं है. मैं नहीं समझता कि ये बड़ी चूक है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाना चाहिए. आधिकारिक चीजें आधिकारिक ही रहनी चाहिए.'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने भी आधिकारिक बैठक में वरुण सरदेसाई की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाया है. एक ट्वीट में एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने ट्वीट में कहा कि कैसे युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई की मंत्रालय के अंदर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ आईएएस अधिकारियों की बैठक में मौजूदगी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement