scorecardresearch
 

गिरीश महाजन का बचाव करते हुए फड़नवीस ने कहा- रिवॉल्वर घर रखने की चीज नहीं

महाराष्ट्र के जल संसाधन विकास मंत्री गिरीश महाजन जलगांव के एक स्कूल के कार्यक्रम में बेल्ट पर बिना कवर के रिवॉल्वर लगाकर गये थे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के जल संसाधन विकास मंत्री गिरीश महाजन जलगांव के एक स्कूल के कार्यक्रम में बेल्ट पर बिना कवर के रिवॉल्वर लगाकर गए थे. उनके इस तरह बिना कवर के रिवॉल्वर लेकर जाने पर ऐतराज किया गया और विवाद शुरू हो गया. हालांकि महाजन के बचाव में सीएम देवेंद्र फड़नवीस आ गए हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने यह कहते हुए मंत्री का बचाव किया कि उनके कैबिनेट सहयोगी ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है. महाजन के पास पिछले 25 सालों से रिवॉल्वर है.

फड़नवीस ने कहा कि जल संसाधन मंत्री गिरीश ने कुछ गलत नहीं किया है. रिवॉल्वर रखने के लिए उनके पास लाइसेंस था और यह घर पर रखने के लिए नहीं होती है. हालांकि उन्होंने इस बात से सहमति जताई है कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री की रिवॉल्वर दिखाई दे रही थी, इस मामले में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement